Best 12 Powerful Hanuman Shabar Mantra In Hindi For Money, Success, Job |Get Pdf

Hanuman Shabar Mantra:

The Hanuman Shabar Mantra is a collection of powerful mantras of veer Hanuman Ji. It is also known as the Hanuman Ji Ke Shabar mantra. Here we have described the best 12 Shabar mantras of Hanuman Ji and Shabar Mantra Vidhi in Hindi.

 Serial.No. Name of Mantra
 1. Hanuman Shabar Mantra For Success
 2. Hanuman Shabar Mantra For Vashikaran
 3. Hanuman Shabar Mantra To Remove Negative Energy
 4. Hanuman Shabar Mantra For Marriage
 5. Hanuman Shabar Mantra For Money
 6. Hanuman Darshan Shabar Mantra
 7. Hanuman Shabar Mantra For Protection
 8. Manokamna Purti Shabar Mantra
 9. Hanuman Shabar Mantra For Prove Work
 10. Hanuman Shabar Mantra To Destroy Enemies In Hindi
 11. Shatru Nashak Hanuman Shabar Mantra
 12. Hanuman Shabar Mantra For Job
 Veer Hanuman Shabar Mantra Pdf Free Download
 Hanuman Shabar Mantra Vidhi

यह सर्व विदित है की हनुमान जी एक मात्र ऐसे देवता हैं जो इस कलयुग में भी पृथ्वी पर मौजूद हैं | इनकी पूजा करने से हनुमान जी यथाशीघ्र आपने भक्तगणों को फलीभूत करते हैं | यही कारण है की लोग हनुमान जी का आशीर्वाद या दया दृष्टि अपने ऊपर बनाये रखने के लिए तरह-तरह के मन्त्रों का जप, तप, पूजा, हवन, व्रत आदि करते रहते हैं |

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, के अतिरिक्त हनुमान मंत्र आदि का प्रतिदिन जाप करते रहते हैं | श्री हनुमान जी के बहुत सारे मंत्र उपलब्ध हैं लेकिन उनमे से ११ सबसे शक्तिशाली हनुमान शाबर मंत्र, जो की बहुत ही लाभदायक हैं, उन मंत्रो को निचे प्रस्तुत किया गया है |

ऐसा लोगो का विश्वास है की जहाँ पर दवा भी काम नहीं करता है वहाँ हनुमान शाबर मंत्र  काम करता है |

Hanuman Shabar Mantra For Success In Business:

व्यापार वृद्धि के लिए हनुमान शाबर मंत्र : सफल बिजनस मैन या धनी व्यक्ति बनने का सभी लोगो का सपना होता है, आप मेहनत तो करते है लेकिन आगे नही बढ पा रहें हैं रास्ते में एक न एक बधाएं आ जाती हैं | बाधाएं जैसे की धन की कमी, उच्च कम्पटीशन, कर्मचारियों का ईमानदार ना होना, बिक्री कम होना इत्यादि से अगर आप परेशान हैं तो ये Powerful Hanuman Shabar Mantra आपको सफलता अवश्य दिलाएगा |

आप सुबह स्नान करके सबसे पहले हनुमान जी के प्रतिमा या तस्वीर के सामने अगरबत्ती और दीपक जलाएं तब इस मंत्र का जाप शुरू करें |
 इस मंत्र का जाप मंगलवार से शुरू करना चाहिए | इस मंत्र का जाप निरंतर ३ माह तक करें | लोगों का इस मंत्र पर बहुत विश्वास है इसका लाभ आपको जरुर मिलेगा |
मंत्र:
ओम हनुमंत वीर रखो हद थीर करो ये काम,
व्यापार बढ़े तंत्र दूर हो टोना तुटे, ग्राहक बढ़े,
कारज सिद्ध होए ना होए तो अंजनी की दुहाई ||

Hanuman Shabar Mantra For Vashikaran:

वशीकरण हेतु हनुमान शाबर मंत्र : किसी स्त्री या पुरुष को आपने बस में करने के लिए इस मंत्र का प्रयोग किया जाता है | जिस महिला या पुरुष को अपने वश में करना हो उपर लिखे हुए मंत्र में अमुक शब्द के स्थान पर उसका नाम बोलना होगा | नियमित रूप से इसे २१ दिनों तक जप करके मंत्र को जागृत कर लें |उसके बाद भी विश्वास के साथ मंत्र का जप करते रहें |

मंत्र :
ओम नमो महावीर,हनुमन्त वीर,
धाय-धाय चलो,अपनी मोहिनी चलाओ,
अमुक के नैन बाँध, मन बाँध,काया बाँध,
घर बाँध, द्वार बाँध मेरे लिए,
ना बाँधे तो मेरी आण,
मेरे गुरू की आण,छु वाचापुरी |

Hanuman Shabar Mantra To Remove Negative Energy:

नकारात्मक शक्तियों से स्वयं की रक्षा के लिए हनुमान शाबर मंत्र : श्री हनुमान जी के इस शाबर मंत्र “ओम गुरूजी को आदेश गुरूजी को प्रणाम” का प्रयोग नकारात्मक शक्ति से स्वयं की रक्षा हेतु अथवा भय इत्यादि से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है | इस मंत्र का जप प्रतिदिन १ माला तथा निरंतर २१ दिनों तक करना चाहिए |
 
मंत्र:
ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम, धरती माता धरती पिता,
धरती धरे ना धीर बाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि,
आया गोरखनाथ मीन का पुत मुंज का छड़ा,
लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।

Hanuman Shabar Mantra For Marriage:

शीघ्र विवाह हेतु हनुमान शाबर मंत्र : प्रत्येक लड़की या लड़के का शादी / विवाह होना उसका स्वप्न होता है, अगर आपका विवाह होने में रुकवाटे आ रही हो, रुकावटे कुछ भी हो सकती हैं जैसे की रिश्ता ना आना, अच्छा रिश्ता ना मिलना, बार-बार शादी कट जाना आदि इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है | आप धैर्य रखिये, भगवान पर विश्वास रखिये और इस हनुमान शाबर मंत्र का प्रतिदिन सुबह स्नान करके १०८ बार जप कीजिये सारी रुकावटे दूर हो जायेगी और भगवान की कृपा से आपकी शादी शीघ्र होगी|

मंत्र:
ओंम क्लीं मम कार्य सिद्धि करि करी जनरंजिनी स्वाहा |

Hanuman Shabar Mantra For Money:

धन प्राप्ति हेतु हनुमान शाबर मंत्र: इस संसार में धन कौन नहीं कमाना चाहता है सभी लोग बहुत सारा धन कमाना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है, रास्ते में बहुत सारी अड़चनें आ जाती हैं और लोग इसका सामना नहीं कर पाते हैं कोई काम आसानी से नहीं होता है बहुत सारा पैसा कमाने के लिए लोग तरह तरह के जोग टोटके एवं मन्त्रों का जप हवन आदि करते हैं | Hanuman shabar mantra for money के बारे में सबको नहीं पता होता है या जिसको पता भी होता है वो करता नहीं है |

हनुमान जी बहुत ही सरल स्वाभाव के होने कारण ये बहुत ही आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं | ये अपने भक्तों की बड़ी से बड़ी बाधाओं को अति शीघ्र दूर कर देते हैं |

इस मंत्र को Hanuman shabar mantra for wealth भी कहा जाता है | रोज सुबह हनुमान जी के मूर्ति के सामने बैठकर १ माला का जप निरंतर कीजिये आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा | आप मंगलवार को ब्रत भी रख सकते हैं | लेकिन ध्यान रहे नमक का सेवन नहीं करना है रात में रोटी और दूध, चीनी या गुड़ के साथ खा सकते हैं |

मंत्र:
ओंम नमो हनमंत, कीर हुआ हुलासा,
चलरे पैसा रूखा बिरखा, तेरा बॉस सबकी दृष्टि बाँधी दे,
मोहि मेरा मुख जोवे सबको यवाद करता वादी रौवेभरी,
सभामें मोहिंबी गोवे ||

Hanuman Darshan Shabar Mantra(हनुमान जी के साक्षात् दर्शन प्राप्ति हेतु शाबर मंत्र ):

इस मंत्र को Hanuman Darshan Shabar Mantra भी कहा जाता है |हनुमान जी के दर्शन या स्वप्न में बात करने के लिए या उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आप इस मंत्र का जप रोज कर सकते हैं अंत में प्रशाद के रूप में आप बूंदी का लड्डू वितरण कर सकते हैं |

मंत्र:
ॐ हनुमान पहलवान
वर्ष बारहा का जवान |
हाथ में लडडू मुख में पान |
आओ आओ बाबा हनुमान |
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की |
शब्द साँचा |
पिंड काँचा |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |

Hanuman Shabar Mantra For Protection :

आत्म सुरक्षा के लिए श्री हनुमान शाबर मंत्र :  हनुमान जी का शक्तिशाली शाबर मंत्र है जो की स्वयं की रक्षा के लिए इसका प्रयोग किया जाता है जब इंसान घोर संकट में फंस जाता है तो इस मंत्र का जाप करता है | संकट कितना भी विकट हो आप इस मंत्र द्वारा संकट को टाल सकते हैं, या कम कर सकते हैं सिर्फ आपको नियमित रूप से सुबह में इस शाबर मंत्र का जप करना चाहिए |

मंत्र:
ॐ नमः वज्र का कोठा |
जिसमे पिंड हमारो पेठा |
इश्वर कुंजी |
ब्रह्मा का ताला |
मेरे आठो धाम का यति हनुमंत रखवाला ||

Manokamna Purti Shabar Mantra:

मनोकामना पूर्ति के लिए हनुमान जी का शाबर मंत्र बहुत ही प्रचलित है लोग अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए कहाँ कहाँ जाते हैं लेकिन आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आप प्रतिदिन निचे दिए गए शाबर मंत्र हनुमान जी का जप कीजिये एवं वीर हनुमान जी पर विश्वास रखिये | आपकी मनोकामना हनुमान जी शीघ्र पूरी करेंगे |

मंत्र:
ओज्योति स्वरुप प्रभु राम भक्त महाशक्ति बीर |
हनुमान अंजलिपुत्र सीता भक्त महाविष्णु गुरु |
अचेतमात्र-अचेतमात्र नमः नमः नमः शक्ति दो |
कृपा मेरी करो शक्ति दो शक्ति दो ||

Hanuman Shabar Mantra For Prove Work:(कार्य सिद्ध करने हेतु हनुमान शाबर मंत्र )

अपने कार्य को सिद्ध करने के लिए आप श्री हनुमान जी के इस शाबर मंत्र का जाप रोज कर सकते हैं |
लाखों लोग इस मंत्र जप करके अपने कार्य को सिद्ध कर चुके हैं |

मंत्र:
हनुमान जाग किलकारी मार,
तू हुंकारे राम काज सँवारे,
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का,
तू प्रहरी राम द्वारे,
मैं बुलाऊँ , तु अब आ,
राम गीत तु गाता आ,
नहीं आये तो हनुमाना,
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई,
शब्द साँचा पिंड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा |

Hanuman Shabar Mantra To Destroy Enemies In Hindi:

शत्रु दमन हेतु श्री हनुमान शाबर मंत्र : अपने शत्रुओं का दमन करने के लिए लोग बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं | लेकिन आपको पैसा बर्बाद करने की जरुरत नहीं है | यह एक ऐसा हनुमान जी का powerful मंत्र जिसका जाप करने मात्र से आप के शत्रुओं का दमन शुरू हो जायेगा | बस आपको नियमित रूप से इस मंत्र का जप Hindi में  करना होगा क्यों की मंत्र का शुद्ध उच्चारण हिंदी में ही देखने को मिलता है |

मंत्र:
हनुमान पहलवान बारह बरस का जवान,

मुख में बीरा हाथ में कमान लोहे की,
लाठ बज्र का, कीला जहां बैठा,
तहां हनुमान हठीला,
बाल रे बाल राखो सिस रे सिस राखो,
आगे जोगिन राखो पाछे नरसिंह राखो,
जो कोई छल करे कपट करे तिनकी बुद्धि मति बाँधो दुहाई |
हनुमान बीर की शब्द साचा पिंड काचा फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |

Shatru Nashak Hanuman Shabar Mantra (शत्रु नाशक हनुमान शाबर मंत्र ):

अगर आपके शत्रु आपको बहुत परेशान करते हो तो आप अपने शत्रुओ का नाश करने के लिए इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं | ओम हुं हुं कार इस मंत्र का जाप करने से आपके शत्रुओं का नाश होना हनुमान जी कि कृपा से शुरू हों जाती है |

मंत्र:
ओंम हुं हुं कार, तीन सौ करोड़ देवता करते
स्तुति त्राहि महादेव नमो: नमो: लोक सन्ति
हाथ क़टार |
गूंज कंप पाताल पर मार गन घिर्ल लंका
करी अरोरा |
महावीर देवता महावीर विदल कामरू,
कामाक्षी करे कुटी की आज्ञा ओम ह्रीं ह्रीं ह्रीं,
क्लीं हुं हुं छूं छूं फट स्वाहा ||

Hanuman Shabar Mantra For Job Problems:

क्या आप बेरोजगार हैं ?,interview  देते-२ थक गये हैं, १-१ नंबर से आपका selection रुक गया है | तो ये article आपके लिए है | आप अपने जीवन का ५ minute इस article को पढने में दीजिए और अपने जीवन की आने ४५ सालों को लाजवाब बना सकते हैं |

दोस्तों आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहें है जिनसे आप आपने carrier में चार चाँद लगा सकते हैं और ये उपाय बहुत ही छोटे एवं शीघ्र फलदायक उपाय हैं |

यदि आप भी चाहते हैं की आपको job अच्छी मिले, आपका promotion आछा मिले, आपकी salary में  increment  समय पर लगे आप अपने मन पसंद जगह जाना चाहते है आप अपने जीवन में धन की कमना करते है, सुख की कमना करते है, समृद्धि की कमाना करते हैं, सफलता की कमना करते है, उन्नति की कमना करते है, यदि शांति चाहते हैं | तो Hanuman shabar mantra for job का पाठ करना आरम्भ कर दे |

मंत्र :

ओम् श्री वज्रदेहाय रामक्ताय वायुपुत्राय नमोस्तुते

Om  Shree Vajradehaay Rambhaktaay Vayuputraay Namostute

इस मंत्र का पाठ करने से पहले जो उपाय हम बताने जा रहें है इसको आप लोग जरुर करियेगा निश्चित रूप से आपको इस उपाय से लाभ होगा |

उपाय ये है की बस आपको अपने आस पास हनुमान जी का एक मंदिर ढूढ लेना है | मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाना है और एक बीड़ा पान का हनुमान जी के चरणों में अर्पित करना है और आपकी सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जायेगी |

सरकारी नौकरी पाने के उपाय:

दोस्तों पान का उपाय सभी लोग कर लेते है लेकिन मनोकामना पूर्ण नही होती है क्यू पूर्ण नही होती है | इसका कारण ये है दोस्तों, की हर एक कार्य को करने का एक तरीका होता है अगर आप सही तरीके से उस कार्य को करते है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी |

हनुमान जी को बीड़ा अर्पित करने का मतलब ये है दोस्तों, की अब से हनुमान जी आप का बीड़ा उठाएंगे, आपके करियर का बीड़ा उठाएंगे, आपके जीवन में जो भी संकट चला आ रहा है वो सब हर लेंगे |

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित कीजियेगा इसमें आपको करना ये है की जिस भी शॉप से आप मीठा पान खरीदने जायेंगे उनको बोलियेगा की आप अपना हाथ अच्छे से धुल लें |

मीठा पान में सिर्फ गुलकंद, सौफ, खोपरे का भूरा, सुमन कतरी और कत्थे का प्रयोग करना है, कत्था खैर की लकड़ी से प्राप्त होता है तथा खैर पर केतु का अधिपत्य होता है तो यदि आपके जन्मकुंडली में कहीं केतु जनित परेशानी है तो पान का ये बीड़ा निश्चित रूप से दूर करेगा |

आपको ये उपाय हनुमान जी के मंदिर में २७ मंगलवार या २७ शनिवार तक करना रहेगा |

आपको पान में चुना, सुपारी, तम्बाकू नही डलवाना है, इस तरह आप पान का बीड़ा अपने हाथ लेकर मंदिर में जाइये और हनुमान जी के चरणों में श्रद्धा पूर्वक अर्पित कीजिये और हनुमान जी के मूर्ति के सामने बैठकर इस  Hanuman shabar mantra for job का ३ बार तथा हनुमान अष्टक का ३ बार जाप कीजिये | २७ मंगलवार या शनिवार आते-२ आपकी मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होगी |

Hanuman Shabar Mantra Vidhi :

हनुमान शाबर मंत्र विधि के अनुसार मंगलवार और शनिवार भगवन श्री हनुमान जी का दिन माना जाता है | अतः उपरोक्त किसी भी मंत्र का जप करना हो या अपने किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना हो तो मेरी सुझाव है की आप किसी मंगलवार या शनिवार से करें |

सुबह प्रातः स्नान करके हनुमान जी के मंदिर जाए या हनुमान जी के प्रतिमा के सामने बैठकर घर पर ही करें | मंत्र का जाप करने से पहले चमेली का तेल और एक चुटकी सिंदूर वीर हनुमान जी के चरणों पर लगाये तथा एक घी का दीपक भी जलाएं, उसके बाद Veer Hanuman Shabar Mantra का जप नियमित रूप से ३ माह तक करें |

प्रतिदिन मंत्र का जप करने के बाद लडडू का प्रसाद वितरण करें, अगर लड्डू ना हो पाए तो गुण और चने का प्रसाद वितरण करे | 

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए या शीघ्र फल पाने के लिए आप प्रत्येक मंगलवार को व्रत भी रख सकते हैं | प्रतिदिन मंत्र की कम से कम ३ माला का जाप करें |
वीर हनुमान जी आजीवन ब्रह्मचारी थे इसलिए इस जाप के दौरान अपने आपको पवित्र रखने का प्रयास करना चाहिए एवं साफ़ सुथरे वस्त्र पहनना चाहिए |Note: अधिक लाभ पाने के लिए किसी योग्य ज्योतिष के निगरानी में करें |

Veer Hanuman Shabar Mantra Pdf Free Download:

Veer Hanuman Shabar Mantra Pdf free में download करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके हनुमान शाबर मंत्र इन Hindi तथा English Pdf को डाउनलोड कर सकते हैं |

You should read: Hanuman Janjira Mantra

1 thought on “Best 12 Powerful Hanuman Shabar Mantra In Hindi For Money, Success, Job |Get Pdf”

Leave a Comment