Hanuman Chalisa In Hindi Lyrics:-
हनुमान चालीसा से संबंधित जानकारी: –
भजन — हनुमान चालीसा
भाषा —- अवधी (बाद में कई भाषाओं में अनुवादित)
धर्म —– हिंदू
Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi:-
Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi PDF Download :-
जैसा की हम लोग जानते है कि कभी बिजली न होने के कारण आपका मोबाइल या लैपटॉप की बैट्री डिस्चार्ज हो जाये या इन्टरनेट कनेक्शन बंद हो तो आप की पूजा बाधित हो सकती है हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए शुद्ध उच्चारण का विशेष महत्त्व होता है | इसलिए Hanuman chalisa lyrics in Hindi PDF को download करके प्रिंट आउट निकल लेना ही उचित रहता है |
अगर आप हर रोज हनुमान चालीसा का शुद्ध उच्चारण के साथ जाप करना चाहते हैं तो आपके पास हनुमान चालीसा बुक या हनुमान चालीसा पीडीऍफ़ का होना बहुत जरुरी है | Hanuman chalisa pdf को download करने के लिए दिए गए इस लिंक Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi PDF पर क्लिक करके हनुमान चालीसा डाउनलोड कर सकते हैं|
Hanuman chalisa padhne ke Niyam/Vidhi:
सबसे पहले तो आपके पास हनुमान चालीसा का बुक या Hanuman chalisa lyrics in Hindi PDF या प्रिंट आउट होना चाहिए |
मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है तो हनुमान जी के पूजा की शुरुआत मंगलवार या शनिवार से ही करना चाहिए |
प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करके स्वच्छ कपडे पहनें, हो सके तो पूजा के समय पीला वस्त्र धारण करें तो अति उत्तम होगा |
हनुमान जी का तथा श्री राम जी का मूर्ति या फोटो सामने रखकर एवं एक घी का दीपक जलाकर बैठ जायें और सामने एक ताम्र के वर्तन में पानी रख लें, अब अपने मन को शांत करें अपने सामने रक्खे तस्वीर पर ध्यान केंद्रित करें |
जब ध्यान केंद्रित हो जाए तब आप हनुमान चालीसा पीडीऍफ़ को अपने सामने रखकर पूर्ण आस्था के साथ पाठ करें |
पाठ के अंत में आप गुण एवं चने का प्रसाद ग्रहण करे तथा ताम्र के वर्तन से पानी निकाल कर उसका अपने शारीर पर छिडकावकरें इससे नकारात्मक उर्जा आपसे दूर रहती हैएवं प्रसाद को अन्य लोगों में वितरित करें और यदि संभव हो गौ माता को प्रसाद खिलाएं |
Hanuman chalisa Padhne ke fayde :
हनुमान चालीसा पढने के फायदे तो बहुत से हैं लेकिन यहाँ पर महत्वपूर्ण फायदे या लाभ के बारे में बताया गया है जो की निम्नलिखित हैं-
1. कहा जाता है कि संकट मोचन हनुमान जी का नाम लेने मात्र से ही रोग, शोक मिट जाते हैं– नाशे रोग हरें सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा |
2. जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करेगा उसको श्री राम जी का आशीर्वाद स्वतः प्राप्त हो जायेगा जो की वर्णन भी किया गया है– तुम्हरो भजन राम को पावें, जनम–जनम के दुःख बिसरावै | चुकि हनुमान जी को शिव जी का अवतार माना गया है तो शिव जी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी |
3. Hanuman chalisa lyrics in Hindi का पाठ करने से तनाव कम होता है, एवं मन को शांति मिलती है |
4. हनुमान चालीसा का पाठ करने से भूत प्रेत जैसी बाधाओं से छुटकारा मिल जाता है, इसकाहनुमान चालीसा में वर्णन भी किया गया है– भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावें |
5. संकट मोचन का पूजा करने से बल, बुद्धि, विद्या तीनों की प्राप्ति होती है– बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार |
6. शारीर से नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है एवं पोजिटिव उर्जा का संचरण होने लगता है |
7. हनुमान जी का नियमित पाठ करने से संकट मोचन हनुमान जी अपने भक्तो के ऊपर कोई संकट नहीं आने देते हैं– संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा |
8. Hanuman chalisa lyrics in Hindi का नियमित पाठ करने से यात्रा मंगलमय हो जाता है |
9. हनुमान जी अपने भक्तो की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण करते हैं, क्योकि हनुमान जी को अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता कहा गया है |
10. बजरंगबली का नित्य पाठ करने से शनि के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है |
11. इसका नियमित पाठ करने से आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है |
हनुमान चालीसा कितनी बार पढना चाहिए ?
कुछ लोग हनुमान चालीसा १०८ बार पढते हैं तो कुछ ७ बार पढतें हैं और कुछ लोग ११ बार |
ये सब आप आपके समय और स्थिति पर निर्भर करता है | यदि आपके पास समय है तो आप १०८ बार पढ़ सकते हैं | लेकिन मेरा मानना है कि हनुमान चालीसा रोज १ बार पढ़ सकतें हैं क्यों कि १ बार पूरा हनुमान चालीसा का पाठ करने में कम से कम ४ से ५ मिनट का समय लगता है |
१०८ बार हनुमान चालीसा पढने के फायदे:-
तो मेरा मानना है कि यदि आपके पास समय है तो आप १०८ बार पढ़ सकते है आप १०८ बार या ७ बार या ११ बार या १ बार पढ़े आपको समान फायदे होंगे लेकिन १०८ बार हनुमान चालीसा पढने के फायदे शीघ्र मिलेंगे अन्य कि तुलना में | रोज एक बार पढ़ने के फायदे धीरे-धीरे होंगे |
हनुमान चालीसा का पाठ करने का सर्वोत्तम समय :-
हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम है। इसका मतलब है कि आपको दिन में 2 बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए।
हनुमान जी कि पूजा करने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह का होता है इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ रोज सुबह में करना अच्छा होता है |
श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने का मेरा सुझाव :-
यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करने को इच्छुक हैं तो आपको रोज सुबह कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का उच्चारण लय के साथ करना चाहिए।
Music Label: T-Series