Shubham Karoti Kalyanam Mantra Lyrics को दीप वंदना या दीप प्रज्वलन मंत्र के नाम से भी जाना जाता है । इस मंत्र के माध्यम से दीप जलाने से होने वाले चमत्कारिक फायदे के बारे मे बताया गया हैं ।
दीप वंदना करने के लिए प्रतिदिन संध्या के समय दीप जलाकर शुभम् करोति कल्याणम मंत्र का ५ बार उच्चारण करना चाहिए । जिससे व्यक्ति के जीवन की समस्त संकट धीरे-धीरे दुर हो जाते हैं ।
Shubham Karoti Kalyanam Mantra Lyrics:
शुभम् करोति कल्याणम मंत्र का अर्थ जानने के लिए नीचे स्क्रोल करके पढ़ सकते हैं तथा इस मंत्र का Pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस मंत्र का पाठ मुख्यतः संध्या के समय किये जाने के कारण इसे संध्याकाले श्लोक भी कहा जाता है ।
शुभम् करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन संपदा ।
शत्रुबुद्धि विनाशाय दीप ज्योतिर नमो़स्तुते ।।
दीप ज्योतिः परब्रह्म दीप ज्योतिर जनार्दनः ।
दीपो हरतु मे पापम् दीप ज्योतिर नमोस्तुते ।
Shubham karoti kalyanam aarogyam dhan sampada |
Shatru buddhi vinaashaay deep jyotir namostute ||
Deep jyotih parbrahm deepjyotir janaardanah |
Deepo haratu me paapam deep jyotir namostute ||
सुभम करोति कल्याणम् मंत्र का अर्थ क्या है ?:
शुभम् करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन संपदा ।
शत्रुबुद्धि विनाशाय दीप ज्योतिर नमो़स्तुते ।
हिंदी में अर्थ: मै उस दीपक के प्रकाश को नमन करता हूँ जो वातावरण को शुद्ध करता है, जिससे स्वास्थ्य और धन सम्पदा मे वृद्धि होती है । जो शत्रु बुद्धि अर्थात मन के अज्ञानता अथवा अंधकार को दुर करता है ।
दीप ज्योतिः परब्रह्म दीप ज्योतिर जनार्दनः ।
दीपो हरतु मे पापम् दीप ज्योतिर नमोस्तुते ।।
हिंदी में अर्थ: मै उस परब्रह्म एवं जनार्दन रूपी दीपक को नमन करता हूँ, जिसे जलाने मात्र से समस्त पापों नाश हो जाता है ।
Shubham Karoti kalyanam Mantra Lyrics Pdf:
Shubham Karoti kalyanam Mantra lyrics का Pdf हिंदी तथा अंग्रेजी मे download करने के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करके free मे प्राप्त कर सकते हैं ।
Also Read: श्री स्वामी समर्थ तारक मंत्र