Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Ram Aayenge Lyrics एक बहुत ही प्रसिद्ध राम भजन है । जो अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ये भजन ट्रेंड में था।
ये चित्र अयोध्या में स्थापित श्री राम जी का है। जो की बहुत ही खूबसूरत है।
Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Ram Aayenge Lyrics:
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे ।
राम आएँगे, राम आएँगे, आएँगे, राम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे ।।
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी ।
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी ।
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ।।
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी ।
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी ।
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आयेंगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ।।
मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी ।
माखन मिश्री मैं राम खिलाऊंगी ।
प्यारी प्यारी राधे प्यारे राम संग आएंगे, राम आयेंगे।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे ।।
मेरा जनम सफल हो जाएगा ।
तन झूमेगा और मन गीत गाएगा ।
राम सुन्दर मेरी किस्मत चमकाएंगे, राम आयेंगे ।
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ।।
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ।
राम आएँगे आयेंगे राम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आयेंगे।।
Meri Jhopdi ke Bhag Aaj Khul Jayenge Shyam Aayenge Lyrics:
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।
श्याम आएँगे, आएँगे, श्याम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।।
श्याम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी ।
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी ।
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, श्याम आयेंगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।।
श्याम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी ।
दिप जलाके, दिवाली मनाऊँगी ।
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, श्याम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।।
मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी ।
माखन मिश्री मैं श्याम को खिलाऊंगी ।
प्यारी प्यारी राधे प्यारे श्याम संग आएंगे, श्याम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।।
मेरा जनम सफल हो जाएगा ।
तन झूमेगा और मन गीत गाएगा ।
श्याम सुन्दर मेरी किस्मत चमकाएंगे, श्याम आएँगे ।
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएँगे ।।
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएंगे ।
श्याम आएँगे, आएँगे, श्याम आएँगे ।
मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आयेंगे ।।
Ram Aayenge Lyrics PDF Download :
यादि आप राम आयेंगे लिरिक्स पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।